झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर मे गुरुवार को पालिका अध्यक्ष गीता सैनी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। साधारण सभा में सर्वसम्मति से 39.53 करोड़ का बजट पारित किया गया। जिसमें सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई।
पालिका ईओ सुरेश कुमार ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजना व कार्य के लिए नगर पालिका की साधारण सभा का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 39.53 करोड रुपए का बजट पारित किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय से कॉलिहान नगर तक बरसाती नाले की मरम्मत का कार्य, नेचर पार्क, स्मृति वन ,पन्ना सागर तालाब व अन्य बांधों व तालाबों की मिट्टी छटाई का कार्य, नगरपालिका के स्वागत द्वारों का जीर्णोद्धार तथा महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाए जाने का कार्य, केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार प्रसार, वार्ड नंबर 16 में पुलिया का निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, पार्कों का रखरखाव सहित विभिन्न योजना बनाई गई है। जिसमें कस्बे का सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने कहा कि खेतड़ी की पहाड़ी पर बने ऐतिहासिक भोपालगढ़ किले का सौंदर्यकरण किया जा रहा है, जिसकी मरम्मत होने के बाद पर्यटक के रूप में विकसित किया जाएगा। खेतड़ी क्षेत्र अब वापस अपना खोया हुआ अस्तित्व लाने में लगा हुआ है और जल्द ही यहां खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित कर सैलानियों को आमंत्रित कर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
खेतड़ी पर्यटन के रूप में विकसित होने के बाद यहां के लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे तथा खेतड़ी के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा। आगामी वित्तीय वर्ष में कस्बे को पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे तथा कस्बे में महापुरुषों की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोकुल चंद सैनी, लीलाधर सैनी , संतोष सैनी, रीमा शाह, मोहम्मद हारुन, सुगनाराम, गोकुल चंद मेहरडा, हर्मेंद्र चनानिया, वेणी शंकर सैनी,नगेंद्र सोडा, किशन कुमार, संदीप कुमार ,नरेश कुमार, सुनील सैनी सहित अन्य पार्षद व स्टाफ मौजूद रहा।