जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी (देवलावास) : इंजीनियरिंग दाखिला के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रवेश परीक्षा में देवलावास के अमन नेहरा ने 99.97प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रचा है।जब किसी के सपने बड़े हों तो उम्र आड़े नही आती। जो शिखर छूने के सपने देखते है वो मेहनत से दोस्ती करके अपने मुकाम को हासिल करने में कोई कसर नही छोड़ते। कामयाबी ऐसे होनहारों के दरवाजे पर अवश्य ही दस्तक देती है। देवलावास के एक गरीब किसान परिवार में जन्मे 17 वर्षीय अमन नेहरा की उम्र जरूर छोटी है लेकिन सपने बहुत बड़े है। अमन ने इतनी कम उम्र में ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। आज JEE मेन्स की परीक्षा में 99.97प्रतिशत हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास में अध्यनरत छात्र अमन नेहरा पुत्र श्री सुरेंद्र नेहरा जो कक्षा 12 वीं विज्ञान का छात्र है जिसने मात्र 17 साल की उम्र में ही यूनिफाइड काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा (एन एस टी ई ) संपूर्ण विश्व में 423 वां स्थान प्राप्त कर पूरे राजस्थान ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन चुके है इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए नगद अथवा सिंगापुर का 9रात व8 दिन का टूर मिला था इसके लिए छात्र को छूट प्रदान की गई थी कि वह अपनी इच्छा अनुसार दोनों में से एक का चयन कर सकता है।
गत वर्ष भी अमन नेहरा ने(DSSL) डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग परीक्षा में भी 48 वां स्थान प्राप्त किया था तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया था उस वक्त भी अमन को ढाई लाख रुपए का पुरस्कार सरकार द्वारा दिया गया था। यही नहीं इस छोटी सी उम्र में ही अमन ने अपना ऐप और वेबसाइट भी बना लिया है। एप की शुरुआत 23 सितंबर 2020 को उन छात्रों की मदद करने की इच्छा से की थी, जो भारत में IIT-JEE, NEET, NTSE आदि जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते हैं। अमन नेहरा का उद्देश्य उन गरीब छात्रों की मदद करना है जो गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री का खर्च वहन नहीं कर सकते I
यह एप छात्रों के लिए कैसी सामग्री उपयोगी होगी – जैसा कि आप सभी जानते हैं JEE , NEET की तैयारी करने के लिए कोचिंग मॉडल और संदर्भ सामग्री टेस्ट सीरीज और सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान बहुत आवश्यक है लेकिन अमन नेहरा ने एक ऐसा ऐप विकसित किया जिसमें JEE या NEET की तैयारी के लिए आपको न हीं महंगी सामग्री लेना आवश्यक है इसके लिए आप सभी मुफ्त किताबें डाउनलोडिंग कर सकते हैं। मुफ्त टेस्ट सीरीज कोटा के शिक्षकों द्वारा मुफ्त लेक्चरर्स और नेट और एनटीएससी के लिए अमन नेहरा सब कुछ मुफ्त में प्रदान करते हैं वर्तमान में 1000 से अधिक छात्र IIT-JEE , NEET , NTSE और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षा में मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं अमन नेहरा चाहते हैं कि क्षेत्र में जो गरीबी व्याप्त है तथा गरीब लोग पैसे की कमी के कारण वे ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सकते हैं इसी के लिए यह वेबसाइट और एप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से फायदा उठा सकते हैं तथा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हो वो चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी छात्र हमारी शिक्षा से जुड़कर लाभ उठा सकता है तथा इसका लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
नोबल समूह के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा, एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा, अकाउंट्स मैनेजर लीलाधर लांबा, , प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव, उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार यादव, ऑफिस इंचार्ज नरेंद्र यादव, अकाउंटेंट अमित शर्मा, संजीव लांबा, विजय पाल लांबा, सतीश लांबा, महेंद्र कुमार शर्मा, हुकम सिंह योगेंद्र यादव, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, सुनील तवर , हनुमान प्रसाद, मदन लाल लाटा, विजेन्द्र सिंह यादव, मीर खान, नीतू मैडम, वर्षा, मीना, सपना, ऋतु पवित्रा कुमारी,आदि ने बधाई दी तथा विद्यालय व गाँव मे मिठाई बाटकर खुशी मनाई।