जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी (शिमला) : जाट का धाम बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह 8:15 बजे हवन किया गया. जिसमें ग्राम के 51 जोड़ो ने भाग लिया। पंडित इंद्रजीत शर्मा व सुधीर शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई. जाटका धाम समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष बजरंग लाल बबलू व सचिव बनवारी लाल ने बताया कि धाम में आयोजित हवन में ग्राम के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया तथा पूर्णाहुति दी। इस अवसर पर हरियाणवी कलाकार अमित चौधरी, छम्मा तिवारी व लाल मिर्च ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी तथा लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें गांव के सभी पुरुष महिलाओं व बच्चों ने तथा आसपास गावों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुरे कार्यक्रम की टिंकू यादव द्वारा निशुल्क फोटोग्राफी की गयी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, उपसरपंच भोलाराम, बाबूलाल यादव बास, पूर्व डेलीगेट जयसिंह यादव, अमित यादव, सूबेदार मंगतूराम, सुदेश यादव, मालाराम प्रजापत, अभिमन्यु कौशिक प्रकाश ढाणी, ओमप्रकाश, छोटूराम, दलीप, टिंकू यादव राजू, दीपक यादव, शंभूदयाल शर्मा, बनवारी लाल प्रजापत, इंदरजीत शर्मा, पवन कौशिक, संजय निर्माण, हंसराज डाबला, दिलावर यादव, जनेश मास्टर, सुभाष प्रजापत, कंवरसिँह मास्टर, फूलचंद यादव, अशोक पंच, महावीर पंच, दलीप सिंह,बनवारीलाल पंच, मुनेश पंच, शीशराम निनानिया, सवाई सिंह यादव पीटीआई, अनुज कुमार, आनंद, नरोत्तम, रविंद्र, पंकज, जीताराम हलवाई, सोमदत्त, लीलू, दिनेश डाबला, कालू सहित सभी कमेटी सदस्य व हजारों महिला-पुरुष मौजूद थे.