पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी कमी, सांसद मोदी बोले- एक अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ियां होंगी बंद

सुशील मोदी ने कहा- रूस और यूक्रेन जंग में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी हैं। लेकिन भारत की केंद्र सरकार ने अमेरिका के दबाव के बावजूद और देश के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखा है।

जिससे दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में तेल की कीमतों में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में और गिरावट आएगी। सुशील मोदी बोले- बजट में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए भी कदम उठाया गया है। 15 साल से पुरानी गाड़ियां 1 अप्रैल से सड़कों पर चलना बंद हो जाएंगी।

ये बजट 25 सालों को ध्यान में रखकर पेश किया
सांसद सुशील मोदी ने कहा- केंद्र ने यह आगामी 25 सालों को ध्यान में रखकर किया है।  बजट की सबसे बड़ी बात ये है कि मध्यमवर्गीय लोगों की बचत हो, इसलिए इनकम टैक्स में राहत दी गई है। 50 नए एयरपोर्ट तैयार करवाए जाएंगे। देश के 80 करोड़ लोगों को 1 साल तक मुफ्त अनाज मिलेगा। करीब 80 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट रखा गया है। सीनियर सिटीजन अब 30 लाख रुपए बैंक में जमा रख सकते हैं।

बजट की बातों को जनता तक पहुंचा रहे
सुशील मोदी ने कहा- बजट की बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने यह प्रयोग किया है। जिसके तहत किसान मोर्चा,व्यापार मोर्चा समेत अलग-अलग मोर्चा अपने स्तर पर लोगों तक बजट की बात को पहुंचा रहे हैं। पहली बार 13 लाख 70 हजार करोड़ रुपए निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे। इसमें पिछले 3 सालों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। निर्माण कार्यों से रोजगार पैदा होंगे। अभी तक सबसे बड़ा बजट रेलवे को दिया गया है। रेलवे के क्षेत्र में जो डवलपमेंट वर्क हुए हैं, उनकी बदौलत कोई बड़ी रेल हादसे की घटना नहीं हुई है।

OPS राज्य का मामला, लेकिन सोचना पड़ेगा
सुशील मोदी ने ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि यह राज्य का मामला है, लेकिन राज्य को सोचना पड़ेगा कि वो इतना कर्जा नहीं ले लें कि बाद के हालात खराब हो जाए। मनरेगा बजट कटौती पर सुशील मोदी ने कहा- कोविड के समय में मनरेगा का 1 लाख करोड़ का बजट था, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता की हालत सही है। ऐसे में आवश्यकता के अनुसार ही 60 हजार करोड़ का बजट अभी दिया है। लेकिन अगर डिमांड आती है, तो बजट और बढ़ा दिया जाएगा।

हम रेवड़ियां बांटने पर विश्वास नहीं करते
सांसद सुशील मोदी ने कहा- ‘हम रेवड़ियां बांटने पर विश्वास नहीं करते, हमने ना तो बिजली माफ की, ना कर्जा माफ किया। पीएम मोदी चाहते हैं कि देश को और लोगों को मजबूत किया जाए, यही सोचकर बजट पेश किया गया है।

जनसंख्या वृद्धि चिन्ता का विषय, फिलहाल कानून की जरूरत नहीं
सुशील मोदी ने जनसंख्या वृद्धि पर, कहा- ‘ये हमारे लिए चिन्ता का विषय है, लोगों को शिक्षित कर इस पर काबू पाया जा सकता है। इस पर फिलहाल कानून बनाने की जरूरत नहीं है।

राज्यपाल कलराज मिश्र को ‘संकल्प से सिद्धि’ पुस्तक भेंट
सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रविवार को जयपुर दौरे पर राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अनी लिखित पुस्तक- संकल्प से सिद्धि भेंट कर तस्वीर खिंचवाई। जयपुर के अग्रवाल पीजी कॉलेज में केंद्रीय बजट पर फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित चर्चा में व्यपारियों और छात्रों को सम्बोधित किया। भट्टारकजी की नसियां में भी बजट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
>
Brasilia
31 Mar
27°C
1 Abr
27°C
2 Abr
27°C
3 Abr
27°C
4 Abr
24°C
5 Abr
24°C
6 Abr
25°C
Light
Dark