जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के दिनबंधु मैरिज हॉल में शनिवार को भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि में प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया थे। जबकि, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। इसका सकारात्मक असर राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं व 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ने वाला है। देश में जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है, वहीं राजस्थान में जनता को गुमराह कर झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार से जनता की सारी उम्मीदें टूट चुकी है।
उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह बदहाल है। चारों ओर अराजकता का वातावरण बना हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार की भर्तियां पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है। पिछले 4 साल में रीट सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, जिससे 70 लाख युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ हुआ है। संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा भी कोरा ढकोसला साबित हुआ है।
सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर जिले में बैठक की जा रही है। जिले की इस कार्यसमिति की बैठक में मंडल अध्यक्षों को बुलाकर पार्टी को मजबूत करने के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, जिला महामंत्री राजेश दहिया, योगेंद्र मिश्रा, प्यारेलाल ढूकिया, राजेंद्र भांबू, सरजीत चौधरी, विकास भालोठिया, नीता यादव, प्रभु राजोता सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।