चूरू-राजगढ़ : अवैध शराब पकड़ी:कंटेनर में भरकर गुजरात ले जाई जा रही 610 पेटी अवैध शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

चूरू-राजगढ़ : राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 4 फरवरी को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी के जरिए गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी ही 610 कार्टून शराब की गए शराब की मार्केट कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

बताया गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशनुसार हरियाणा सीमा क्षेत्र के आसपास नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। उसी के अंतर्गत मुखबिर के सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान यह शराब पकड़ी गई है।

शराब भारत पेट्रोलियम के टैंकर नंबर जीजे 12 बीवाई 9233 में लुधियाना से टैंकर में छुपा कर गुजरात ले जाई जा रही थी। टैंकर चालक बाड़मेर जिले के बिसारणिया गांव का बाबूलाल पुत्र तिलोकाराम जाट तथा सहयोगी बाड़मेर जिले का ही सुथारों की ढाणी का रेवन्त कुमार पुत्र बाबूलाल हैं।

थानाधिकारी के साथ टीम में उप निरीक्षक देवी सहाय, चूरू साइबर सेल के धर्मवीर के अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप, पवन कुमार, सुरेश कुमार तथा संदीप कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शराब एवं टैंकर को जब्त कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget