झुंझुनूं : हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ चिडा़सन से ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह के नेतृत्व में यात्रा शुरू की गई

झुंझुनूं : 2 फरवरी को हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ चिडा़सन के नार धाम बालाजी मंदिर प्रांगण में दर्शन कर ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह के नेतृत्व में यात्रा शुरू की गई। यात्रा का गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया और इसके बाद यह यात्रा श्रीअमरपुरा में प्रवेश किया वहां पर ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया । फिर यात्रा मीला की ढाणी से लोदीपुरा गांव में प्रवेश किया वहां गांव वालों ने जलपान एवं चाय नाश्ता कराया और गांव भुकाना में प्रवेश कर सभी मौहल्ले में घर-घर जाकर यात्रा का उद्देश्य बताया और पम्पलेट सामग्री वितरित किए गए। दोपहर 3: 00 बजे नुक्कड़ सभा हुई।

इस यात्रा मे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुमेर सिंह, गोवला सरपंच रामनिवास,केहरापुरा कलां सरपंच रामकरण झाझडिया, पूर्व उप प्रधान रामनिवास बाजला, सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील महला, पूर्व सरपंच जुगलाल जांगिड़, पूर्व सरपंच धनपत सिंह, केहरापुरा कलां सोसायटी अध्यक्ष सुरेंद्र झाझडिया, महेंद्र डारा, दयाकिशन डारा, रमेश गुप्ता, विजयपाल पायल, विनोद पायल मास्टर, ओमप्रकाश पायल, युवा कांग्रेस नेता अमित पायल, दलीप मेघवाल, नेता भंवर सिंह राजपूत, रामस्वरूप नेता, सुबेदार ताराचंद, हवलदार मनोज मील, रामदेव धनखड़, बालुराम धनखड़, चेतराम धनखड़, महेश शर्मा, महिपाल धनखड़, प्रवेश धनखड़, महेंद्र पायल, चेतराम महला, श्रीराम, रामसिंह पायल, अनुप पायल, बंटी चिडासन, ताराचंद, सरदार सिंह, श्रवण मील, महेंद्र जांगिड़, विजय जांगिड़, हवासिंह, महेश मील, सागर डूडी, संदीप जांगिड़, कुन्दन सिंह राजपूत, शीशराम नेहरा, श्रवण नेहरा, सुमेर पायल, रोहिताश्व पायल, परमानंद पायल, मुरारी जोगी, सत्यनारायण जोगी, सुशील जोगी, अनिल जोगी, राजेंद्र मेघवाल, राजेंद्र जांगिड़, रामकुमार महला, महिपाल सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता एव गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget