जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित ग्रीन झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल में तीन दिवसीय डांडिया, गरबा महोत्सव, शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह, ब्लॉक तथा जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक टूर्नामेंट, तीन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन करने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी परिवार के द्वारा विद्यालय प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, जाॅली एंजल्स डायरेक्टर रानू मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उपप्राचार्या सरोज सिंह, हैड-मिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेम्बर्स ने विद्यालय प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में दीप-प्रज्वलन एवं श्रीफल चढ़ाकर कार्यक्रम का भावमय शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् पंडित दीपक शुक्ला की भजन मंडली के सान्निध्य में सभी स्कूल पदाधिकारियों, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सुन्दरकाण्ड के दोहे एवं चौपाइयों का वाचन कर वातावरण को पवित्र एवं भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने सुंदरकांड की व्याख्या करते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के पीछे भौतिक युग में विद्यार्थियों में अध्यात्म एवं सु-संस्कार विकसित करना ही हमारा एक मात्र ध्येय है। आज कलयुग में भी जो भक्त सच्चे मन एवं श्रद्धा से उनकी भक्ति करता है उसे वांछित फल अवश्य प्राप्त होता है। इसी का परिणाम है कि झुंझुनूं एकेडमी स्कूल बेहतरीन परीक्षा परिणाम के साथ-साथ खेल क्षेत्र में भी इतिहास रच चुका है।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त सभी स्कूल स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को प्रसाद भी वितरित किया गया।