बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म का ही दबदबा कायम है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। इसके अलावा एक तरफ जहां राजकुमार संतोषी जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ 20 दिन पहले रिलीज हुई साउथ की फिल्में वारिसु और थुनिवु अब तक करोड़ों का कारोबार कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर डेरा डाले बैठी इन चारों फिल्मों ने सोमवार को कैसा प्रदर्शन किया ….
पठान
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का परचम बुलंद करने वाली शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने पिछले कुछ वर्षों में बने रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है। पठान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पांच दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद छठे दिन भी पठान का जलवा बरकरार है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले फिल्म के पहले सोमवार के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने सोमवार को 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो किसी भी फिल्म के मुकाबले कई ज्यादा है। फिल्म के कुल कल्केशन की बात करें तो सोमवार को हुए बिजनेस को मिलाकर ‘पठान’ ने 303.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।