झुंझुनूं : प्रदेश के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर सीएम गहलोत के खिलाफ बयान दिया है। झुंझुनू के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र की केड़ पंचायत की छाबड़ियों की ढाणी में रविवार को देवनारायण जयंती पर हुए खेल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि रहे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे कहती हैं, अभी बच्चों की शादी भी नहीं हुई है, थोड़े नीचे बैठ जाओ, लेकिन मुख्यमंत्री से इतने पंगे क्यों ले रहे हो? वह जेल में डाल देंगे।
पायलट के साथ अभिमन्यु जैसा हो रहा है, लेकिन वो चक्रव्यूह को तोड़ना जानते हैं
मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले कि उदयपुरवाटी की प्रधान माया गुर्जर को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह गुर्जर समाज को मेरे खिलाफ भड़काने के लिए एक षड्यंत्र है। उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थन में कहा कि पायलट केवल गुर्जरों के ही नहीं, बल्कि 36 कौम के नेता हैं। पायलट की दीवानगी देखकर ही राजस्थान सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित किया है। गुढ़ा बोले कि सचिन पायलट के साथ अभिमन्यु जैसा हो रहा है, लेकिन पायलट चक्रव्यूह को तोड़ना जानते हैं।
जनता छप्पर फाड़कर देना जानती है, तो झाड़ू मार कर लेना भी जानती है
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि लाखों की तादाद में लोगों ने जगह-जगह इकट्ठा होकर यह साफ संदेश दे दिया है कि अगर सचिन पायलट के साथ हुए अन्याय का समय पर निपटारा नहीं हुआ, तो जनता छप्पर फाड़ कर देना जानती है, तो झाड़ू मार कर लेना भी जानती है।