झुंझुनूं : दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क वितरित किए हेलमेट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सीके बिरला हॉस्पिटल जयपुर की अनूठी पहल, सीके बिरला हॉस्पिटल जयपुर के दीपेश अग्रवाल ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से झुंझुनू शहर में शुक्रवार को पीरू सिंह सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।

दीपेश अग्रवाल ने बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ही हमारा जीवन रक्षक है और थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए हेलमेट वितरित किए गए। यातायात प्रभारी धर्मेंद्र जी ने कहा कि लोग हेलमेट लगाने से परहेज करते हैं और दुर्घटना के समय हेलमेट ही हमारे सर की रक्षा करता है चालक की इस लापरवाही का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है हेलमेट लगाकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं।

प्रभारी ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने वालों को समय-समय पर चालान के साथ-साथ समझाया भी जाता रहा है इसके बावजूद भी लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं। सीके बिरला हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क हेलमेट वितरण करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत हॉस्पिटल की तरफ से राजस्थान के अन्य जिलों में भी हेलमेट वितरित किए गए है। सीके बिरला हॉस्पिटल मेडिकल सेवाओं के साथ सामाजिक सेवाओं में भी हमेशा आगे रहा है।

इस अवसर पर यातायात पुलिस से यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा, मुख्य अतिथि अपनी टीम के साथ एवं सीके बिरला हॉस्पिटल से उप प्रबंधक अनुभव सुखवानी, हेड सचिन सिंह, दीपेश अग्रवाल एवं शिवपाल रणवा ने करीब 50 हेलमेट वितरित किए।

>
Brasilia
2 Abr
27°C
3 Abr
28°C
4 Abr
26°C
5 Abr
24°C
6 Abr
26°C
7 Abr
25°C
8 Abr
25°C
>
Brasilia
2 Abr
27°C
3 Abr
28°C
4 Abr
26°C
5 Abr
24°C
6 Abr
26°C
7 Abr
25°C
8 Abr
25°C
Light
Dark