जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में सीईओ जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ज़िले में सभी योजनाओं के पूर्ण कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र 30 जनवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए गए पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं भिजवाने पर संबंधित कार्मिक अपने खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु तैयार रहने की चेतावनी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ओडीएफ प्लस ज़िले की सभी ग्राम पंचायतों में सुरु करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश बीडीओ को दिए गए। महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत 100 दिवस पूर्ण करने वालो श्रमिको को 25 दिवस का अतिरिक्त काम देने, न्यूट्री गार्डन के कार्य 7 दिवस में करने के सख्त निर्देश दिए।
जिसमें पीडी खाते की बैलेंस व अवशेष राशि, चौदहवां और पंद्रहवां वित्त आयोग, एम एल ए,एमपी लेड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नवसृजित ग्राम पंचायतों एवं पंचायत स्थित कार्यालय की व्यवस्था स्टाफ की व्यवस्था भवन निर्माण की प्रगति सहित जिला परिषद से संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, शुभकरण सिंह, कृष्ण कुमार बाबल, वरिष्ठ लेखाधिकारी सतीश कुमार, आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, लेखाधिकारी वीरेन्द्र दादरवाल, सहायक अभियंता सुखबीर, एमआईएस मेनेजर सुरेश, नरेन्द्र कुलहरी, सुनील, राजेश, पिंटू, अरविन्द सहित पंचायत समितियों से विकास अधिकारियों सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।