झुंझुनूं-दोरासर : खाजपुर, भड़ुंदा व कुलोद पंचायत के लोग भी जुड़े मेघवाल समाज के समर्थन में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-दोरासर : जिले के ग्राम दोरासर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने व दलित परिवारों को लाठीचार्ज कर बेघर करने के विरोध में दौरासर सरपंच दिलीप मीणा, पूर्व सरपंच अर्जुन महला व सतीश खिचड़ के नेतृत्व में आयोजित धरने प्रदर्शन के पाँचवे दिवस सर्वसमाज व संगठन के अनेक नेता व बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस मौक़े पर कांग्रेस सरकार व ज़िला प्रशासन को चेताते हुए भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि जब तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुनर्स्थापित नहीं किया जावेगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा l प्रशासन ज़िले के विभिन्न स्थानो पर कांग्रेस के नुमाइंदों के द्वारा किए गए अतिक्रमणो व अवैध निर्माण को बार बार शिकायत के बाद भी ना ही ख़ाली करवाते है और ना ही तोड़ते है, इनकी लाठी तो सिर्फ़ गरीब व दलितों पर ही चलती है।

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र भाम्भू ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहेब का अपमान कभी सहन नहीं किया जावेगा। कानून सबके लिए बराबर है लेकिन प्रशासन गरीबों और अमीरों में भेदभाव बरत रहा है। स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन द्वारा दलितों के आशियाने तो उजाड़ दिया।

सरपंच दलिप मीणा ने कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर सरकार के मंत्री के कहने पर षड्यंत्र पूर्वक इस कार्य को अंजाम दिया है, अब प्रशासन को ही झुकना पड़ेगा। इनके अलावा विनोद झाझड़िया, कुलदीप सिंह कलिपहाड़ी, दोरासर के पूर्व सरपंच अर्जुन महला, बकरा पूर्व सरपंच सतीश खीचड़, कृष्ण कुमार गवड़िया, ललित जोशी, राकेश सहल, मनोहर खाजपुरिया, महेश जिनगर, कुलदीप पूनिया, मुकेश पतूसरी, कृष्ण कुमार जानू, पुरुषोत्तम खाजपुरिया, मूलचंद झाझड़िया, बसपा के बांशीधर भीमसरिया, एसएफआइ के पंकज गुर्जर, कपिल चौपड़ा, सुरेंद्र कुमार सहित अनेक वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 वर्ष में दलितों को कुचलने का कार्य किया है। दलित व महिलाओं पर अत्याचार में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान पर है। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जावेगा। शनिवार को खाजपुर, भड़ुंदा व कुलोद ग्राम पंचायत के लोगों ने बड़ी संख्या में धरने में भाग लिया।

इस मौक़े पर चंद्र प्रकाश जोशी, रतन मीणा अजाडी, गोपाल सिंह, विजेंद्र पारिक, संदीप शर्मा, प्रमोद सारी, जगदीस जांगिड, प्रकाश जांगिड, रिधलाल, महावीर, सुमेर सिंह, जमनालाल, गंगासिंह, श्रीराम बुड़ानिया, निहाल सिंह, वासुदेव, विनोद शर्मा कुलोद कलाँ सहित बड़ी संख्या में लोग धरने में उपस्थित रहे। रविवार को पूर्व विधायक डा मूलसिह शेखावत, धोध विधायक गोरधन मेघवाल सहित अनेक नेता धरने में समर्थन देने पहुँचेंगे।

>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
>
Pozega
29 ožu.
11°C
30 ožu.
14°C
31 ožu.
13°C
1 tra.
13°C
2 tra.
15°C
3 tra.
15°C
4 tra.
17°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark