झुंझुनूं-बुहाना : शीतलहर व पाला से हुए नुकसान को लेकर बुहाना में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार
झुंझुनूं-बुहाना : क्षेत्र में शीतलहर व पाला से हुए नुकसान को लेकर पूर्व सांसद संतोष अहलावत व विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में किसानों के साथ उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। पूर्व सांसद अहलावत कहा की तुरन्त गिरदावरी करवाकर सरसों की फसल मे हुये मौसमी नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में चल रही शीतलहर व पाला पड़ने से भारी नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं तो 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। तो की 70 से 80 व 90 प्रतिशत तक नुकसान देखने को मिल रहा है। आज ज्ञापन शांति पूर्वक दिया है परन्तु शीध्र सही-सही गिरदावरी अगर नहीं की गयी। नुकसान हुआ है उससे कम नुकसान दिखाया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा किसी भी हद तक जाकर किसान की लडाई लडी जाने की चेतावनी दी।

ज्ञापन के दौरान भाजपा नेता पुर्व प्रधान कविता कृष्ण यादव, किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पंचायत समिति सदस्य वर्षा सोमरा, सरपच लाम्बी अहीर नीरू यादव, भरत बोहरा, विक्रम यादव पूर्व उपप्रधान बुहाना, नन्दलाल योगी, दारा सिंह, व बड़ी सख्या में ग्रामीण पहुचे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget