झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा का आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम का गांव कुतुबपुरा में समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, झुन्झुनु के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत गांव कुतुबपुरा में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम का समापन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल द्वारा सभी प्रशिक्षणाथीर्यों को बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा द्वारा सभी को वषार्जल संरक्षण, स्वच्छता एंव पयार्वरण संरक्षण पर किये जा रहे संस्थागत गतिविधीयों से सबको अवगत कराया।
संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक सुबेन्द्र भट्ट ने सभी को कृषि से संबधित सभी जानकारियाँ जैसे बीजोपचार, बुवाई, कटाई आदि संबधी तकनीकी जानकारिया दी साथ ही फसलों को सर्दी से बचाव हेतु सुझाव दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक शशिकांत शर्मा, समाज सेवा में अग्रणी गोविन्द सिँह, संस्थान के क्षेत्रिय कार्यकर्ता अनिल सैनी सहित 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget