झुंझुनूं-सिंघाना : बनवास में सिंघाना प्रीमियर लीग का हुआ समापन:बडाऊ को हराकर बुहाना की टीम बनी विजेता, युवाओं को खेलों के प्रति किया जागरूक

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के बनवास के खेल मैदान में संदीप क्रिकेट कल्ब के तत्वाधान में चल रही सिंघाना प्रीमियर लीग का गुरुवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह मनोहरपुरिया, विशिष्ट अतिथि बजरंगलाल, विकास सैनी मौजूद थे, जबकि अध्यक्षता दीपक धायल पटवारी ने की।

प्रतियोगिता आयोजक नवीन चौहान ने बताया कि बनवास के खेल मैदान में स्वर्गीय सुरेखा देवी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुहाना व बडाऊ के बीच खेला गया। जिसमें बडाऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में नौ विकेट पर 85 रन बनाए। जवाब में उतरी बुहाना की टीम ने नौ ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ट्रॉफी पर बुहाना की टीम ने कब्जा किया।

युवाओं को खेलों के प्रति किया जागरूक

मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने कहा कि खेल आपस में भाईचारे व अनुशासन में रहना सिखाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने मे मौका मिलता है। आज के समय में युवा खेलों के जरिए अपना भविष्य भी संवार सकते है। खेलों में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर मिलते है यदि कोई समय रहते इन अवसरों को हासिल करने में कामयाब हो जाता है, वही अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है। आज के समय में युवा नशे की लत का शिकार होकर अपराध की दुनिया में पहुंच जाते हैं,यह रास्ता उनके लिए सही नहीं है। युवाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज मनीष शर्मा रहे। क्लब की ओर से विजेता टीम बुहाना को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। वही उप विजेता बडाऊ की टीम को 15500 रुपए दिए गए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जीतू सैनी, प्रदीप गुर्जर एल, राहुल सैनी, राकेश मीणा, राहुल शर्मा, दीपक ज्ञानी, विजेंद्र स्वामी, जोशी, शिवकुमार, कमल मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget