झुंझुनूं : झुंझुनूं के गुढ़ा में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ था। सम्मेलन में किसान समर्थक नेताओं के निशाने पर सीएम अशोक गहलोत रहे। पायलट समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- 100 में 21 नंबर लाने वाला पास कैसे हो गया? वह निकम्मा कैसे हो गया? 100 में से 21 लाने वाला तो फेल हो जाता है।
गुढ़ा ने पायलट की तुलना भगवान राम से की
गुढ़ा ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का युवा वोटर पूछ रहा है कि पायलट साहब सीएम कब बन रहे हैं? उन्होंने कहा कि राजस्थान का नौजवान चाहता है कि राजस्थान की तकदीर का फैसला पायलट करें। गुढ़ा ने पायलट की तुलना भगवान राम से की। उन्होंने कहा कि जब भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया गया तो जनता के मन में यह बात घर कर गई कि राम के साथ अन्याय हुआ। गुढ़ा ने कहा कि जिस किसी के साथ सत्ता ने अत्याचार किए, वह जनता की सहानुभूति का पात्र बना है।
ओला बोले – पायलट के हाथ मजबूत करने जरूरी
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला भी किसान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा- जब 2013 में कांग्रेस की हार हुई तो कहा जाने लगा था कि अब 25 साल भूल जाओ। कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है। पूरे राजस्थान में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था, जहां पायलट सभा करने नहीं गए। पायलट के संघर्ष के कारण ही सरकार बनी। पायलट के हाथ मजबूत करने जरूरी हैं।