जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : चुणा का चौक रानी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में बुधवार प्रातः 10:00 बजे हरि शरण जी महाराज ने प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रवचन दिए एवं हरि सत्संग किया। उन्होंने कहा कि सफलता का रहस्य इसी बात में छिपा है कि कभी भी किसी की बुराई ना करें हमेशा अच्छा करें अच्छा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने चाय बेचकर अपनी मेहनत के बलबूते पर कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा के साथ जीवन जीकर सफलता हासिल कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं उसी प्रकार आप सभी में भी विलक्षण प्रतिभा छुपी हुई है। आप अच्छा पढेंगे, गुरुजनों का सम्मान करेंगे एवं अच्छी सोच रखेंगे, किसी की भी निंदा नहीं करेंगे तो जिस भी क्षेत्र में भी आप जाएंगे तो आपके साथ भी अच्छा ही होगा आप अपने भविष्य के खुद निर्माता है।
महाराज श्री ने बताया कि मैंने तो कितनी बार अपने को भगवत् समर्पित किया है, कि हे प्रभु ! मैं तेरा हूँ, हे प्रभु ! यह मन तेरा है, यह तन तेरा, यह धन तेरा, यह सर्वस्व तेरा, यह सब कुछ तेरा है, ऐसा कहा हैं और कहते हुए भी इतने दिन बीत गयें, जीवन में परिवर्तन नहीं आया। तो ऐसा नहीं है कि उस साधना में कोई त्रुटि है। ऐसा नहीं है कि सत्य में किसी प्रकार की खोट है। गलती कहां हो रही है कि अपने ही द्वारा हम सर्वस्व समर्पण करने का सत्य स्वीकार करते हैं और फिर अपने ही द्वारा अपनी स्वीकृति में संदेह करते हैं। क्या जानें, मैंने सच-सच समर्पण किया या नहीं। इस दुविधा में किया कराया सब डूब जाता है। जब आप अपने ही द्वारा अनित्य के आकर्षण से अपने को आक्रान्त होने देंगे, तो अनित्य का प्रभाव चढ़ जायगा और जब आप नित्य परमात्मा के प्रभाव को अपने पर असर डालने देंगे तो आपका खिंचाव उस ओर हो जाएगा।
स्कूल आगमन पर महाराज श्री का स्कूली छात्राओं द्वारा तिलकार्चन कर स्वागत किया गया एवं स्कूल परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व प्रबंध समिति सचिव परमेश्वर हलवाई, सदस्य डॉ डीएन तुलस्यान एवं स्कूल निदेशिका डॉ अंशु लीला ने महाराज श्री का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत उद्बोधन सचिव परमेश्वर हलवाई ने दिया जबकि स्कूल प्राचार्या अनीता महमिंया ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम समापन के पश्चात महाराजश्री ने स्कूल परिसर का अवलोकन किया, छोटे बच्चों की कक्षाओं का अवलोकन कर अपनी खुशी जाहिर की।