झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन:लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी, धीमी गति से वाहन चलाने की अपील

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी परिवहन कार्यालय परिसर में मंगलवार को 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन निरीक्षक राजेश स्वामी, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र मीणा, राजेंद्र गोदारा, सुरेंद्र पारीक, रघुनंदन शाह थे, जबकि अध्यक्षता परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने की।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान रमेश यादव ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन नहीं होता है, यह पूरे वर्ष पर चलता ही रहता है। यदि व्यक्ति यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाए तो दुर्घटना में कमी आ सकती है। राज्य सरकार इसके लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। सड़क पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए व किसी व्यक्ति की जान बचाने वाले को सरकार पुरस्कृत भी करती है। वहीं सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए सरकार ने शिथिलता भी बरती है। जिसके अंतर्गत उनसे पुलिस के द्वारा कोई पूछताछ व कार्यवाही नहीं की जाएगी। इसके लिए हर व्यक्ति को मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक होता है, जिसके लिए धीमी गति से वाहन चलाना चाहिए।

राजेश स्वामी ने कहा कि परिवहन विभाग अपनी आय का 50 फीसदी पैसा सड़क सुरक्षा में ही खर्च कर रह है। परिवहन विभाग के सहयोग से प्रत्येक जिला व तहसील स्तर पर ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं। इसमें वाहन चालकों के ही लापरवाही सामने आती है। यदि बढ़ते हादसों को रोकना है तो प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा व अन्य व्यक्तियों को भी सहयोग के हाथ बढ़ाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सड़क सुरक्षा में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मान भी किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सुनील मिश्रा, मुनीम, राम प्रताप, सुरेंद्र, सुरेश, विनोद सैनी, जगजीत पाल, राजकुमार, पवन शर्मा, मोहर सिंह गुर्जर, जगत सिंह, विक्रम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark