जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू के पूर्व जिला जज रहे अशोक कुमार जैन वर्तमान में राष्ट्रीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार जैन ने सोमवार 16 जनवरी को जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट जज पद की विधिवत रूप से शपथ ली।
राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में नव-नियुक्त 09 न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अब हाईकोर्ट में न्यायाधीश की संख्या 35 हो गई है। मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने नव नियुक्त न्यायाधीशों को सवेरे दस बजे शपथ दिलवाई गई।
- अधिवक्ता कोटे से गणेशराम मीणा, अनिल कुमार उपमन और डॉ नुपूर भाटी को शपथ दिलवाई गई।
- वहीं न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेन्द्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीर भटनागर और आशुतोष कुमार को शपथ दिलवाई
दो दिन पहले 09 न्यायाधीशों के लिए राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी होने के साथ ही शपथ ग्रहण किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीशों के साथ जयपुर पीठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश मौजूद रहें। वही महाधिवक्ता सहित अधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार प्रशासन सहित न्यायिक अधिकारी मौजूद रहें।
अशोक कुमार जैन के हाई कोर्ट जज बनने पर स्थाई लोक अदालत के पूर्व सदस्य डॉ डीएन तुलस्यान एवं जहीर मोहम्मद फारुकी सहित अन्य जन ने बधाई प्रेषित की है।