झुंझुनूं : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आगाज:बाइक रैली निकाल कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंबालोतरा शहर में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय के आगे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक जागरूकता रैली निकाली गई।

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। यातायात पुलिसकर्मियों, परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों ने शहर में जागरूकता वाहन रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य चौराहों से होती हुई गुजरी। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और पेम्पलेट का वितरण किया।

वही इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से जितनी मृत्यु होती हैं उससे कई गुना ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटना के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।

जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम गहलोत ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह को बहुत ही गंभीरता के साथ सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित कराएं ताकि बालोतरा क्षेत्र के सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूक बन सके।

ये रहे मौजूद

इस दौरान पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, यातायात प्रभारी सुरेश विश्नोई, लालाराम माली, राजेंद्र मारू, दीपक शर्मा, पारसमल, गौरव खत्री, भोमाराम आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget