खेतड़ी : डीआई जीप ने बाइक को मारी टक्कर:हादसे में पिता की मौत, गंभीर रूप से घायल डेढ़ साल का बेटा​​​​​​​ झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर में सोमवार देर शाम को एक डीआई जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर ने बताया कि सिलारपुरी थाना सिंघाना निवासी रोहितास (35) पुत्र मालीराम बाइक पर अपने ससुराल जसरापुर आया था। शाम करीब सात बजे वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे।

इसी दौरान महरिया बस स्टैंड के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रही डीआई जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रोहिताश उसका बेटा गौरव घायल हो गए। हादसे में घायल रोहिताश को 108 एंबुलेंस के सतीश मान सिंघाना के राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में घायल डेढ़ साल के गौरव को पैट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारी खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झुंझुनू रेफर कर दिया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक रोहिताश चैजा पत्थर पर मजदूरी करता था और हादसे में घायल गौरव उसका इकलौता बेटा है। मृतक रोहिताश कि करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी और वह सोमवार को अपने ससुराल में नववर्ष पर मिलने के लिए आया था।

परिजनों ने बताया कि रोहिताश करीब चार साल पहले भी एक हादसे का शिकार हो गया था, जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक माह तक उपचार किया गया था। वह दो भाईयों मे दूसरे नंबर का था। एक बड़ा भाई भारतीय सेना में कार्यरत है। घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी जुटाई। मृतक रोहिताश के शव को खेतड़ी नगर की केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाली जीप को पकड़ लिया, जिसे थाने में लाकर खड़ा करवाया है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
29 Mar
69°F
30 Mar
69°F
31 Mar
60°F
1 Apr
52°F
2 Apr
72°F
3 Apr
67°F
4 Apr
69°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark