झुंझुनूं : एबीएन स्कूल में 30 वींआदर्श हिंद वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :झुंझुनू प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उ.मा. विद्यालय में झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई के वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमान काशीनाथ जी गाड़ीया के शतायु होने के उपलक्ष्य में श्री बिलासराय काशीनाथ गाड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य से 30 वींआदर्श हिंद वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपत चुडैलावाला अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष थे जबकि किशन लाल जांगिड़ पूर्व अध्यक्ष लॉयंस क्लब झुंझुनू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास उपस्थित थे।

विद्यालय पहुंचने पर अतिथिगणों का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्कूल प्रबंध समिति सचिव परमेश्वर हलवाई, डी.एन. तुलस्यान एवं कैलाश चंद्र सिंघानिया द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथि गणों एवं निर्णायक गणों का स्वागत किया गया।

विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से पधारे हुए अतिथि गणों का स्वागत किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय संयुक्त परिवार वर्तमान समय की आवश्यकता है रखा गया था। जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले से 17 विद्यालयों के 34 छात्रण छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में सत्यनारायण शर्मा सी. सेकेंडरी स्कूल बुड़ाना, श्रीमती सुमन चौरा पूर्व व्याख्याता मोतीलाल कॉलेज वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य कुलोठ खुर्द एवं श्रीमती सुमन चौधरी सीकर कॉलेज की व्याख्याता थी।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता महमिया ने प्रतियोगिता की नियमावली बताते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में जोश एवं उत्साह के साथ अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।

प्रथम स्थान : प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या शर्मा झुंझुनू एकेडमी रही जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100/- रु, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

द्वितीय स्थान : द्वितीय स्थान पर अदिति टीबड़ा जी .बी.मोदी स्कूल रही जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 2100 रु, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

तृतीय स्थान : तृतीय स्थान पर जन्नत टैगोर स्कूल रहे जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 1100रु, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार एबीएन स्कूल की भूमिका जांगिड़ को मिला जिनको पुरस्कार स्वरूप 500रु, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए । निर्णायको ने भी वाद ण्विवाद के विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की । विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने अमूल्य समय देख कर आज की प्रतियोगिता को सफल बनाया एवं सभी प्रतिभागियों के विचारों की प्रशंसा भी की। मंच का संचालन विद्यालय शिक्षक श्री सौरभ शर्मा एवं पायल शर्मा ने किया।

Columbus
7°C
Cloudy sky
5.4 m/s
57%
758 mmHg
20:00
7°C
21:00
6°C
22:00
4°C
23:00
3°C
00:00
2°C
01:00
1°C
02:00
0°C
03:00
-2°C
04:00
-4°C
05:00
-5°C
06:00
-5°C
07:00
-6°C
08:00
-5°C
09:00
-4°C
10:00
-3°C
11:00
-1°C
12:00
0°C
13:00
2°C
14:00
3°C
15:00
4°C
16:00
5°C
17:00
5°C
18:00
5°C
19:00
4°C
20:00
2°C
21:00
1°C
22:00
0°C
23:00
0°C
Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark