खेतड़ी/नीमकाथाना : 15 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन नीमकाथाना में संपन्न

खेतड़ी/नीमकाथाना : नव वर्ष 2023 के प्रथम दिन अनुसूचित जाति जनजाति समाज का 15 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन नीमकाथाना में संपन्न हुआ सम्मेलन में 36 जोड़ी वर वधु दांपत्य जीवन के परिणय सूत्र में बंधे समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज घुमरिया खेतड़ी विधानसभा में 11 बेटियों का कन्यादान स्वरूप ₹5,51,000/- भेंट किए।

वर्तमान समय की खर्चीली शादियों को देखते हुए एक शानदार समाज हितेषी आयोजन। इस प्रकार के आयोजन न जाने कितने ही गरीब लोगों को खर्चीली शादियों के दुष्प्रभावों से बचा रहे हैं। शानो शौकत में खर्च किए जाने वाला यह पैसा समाज के गरीब तबके की शिक्षा और सामाजिक विकास में खर्च होगा तो निश्चित रूप से समाज के विकास में काम आएगा। मुझे भी 11 बेटियों का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं नव परिणय सूत्र में बंधे सभी दंपतियों के सुखद भविष्य की कामना करता हूं।

मनोज घुमरिया…

कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, रिटायर्ड आईपीएस आरपी सिंह, रिटायर्ड आईपीएस वीरेंद्र मीणा, पूर्व आईएएस K L मीणा, सम्मेलन के संयोजक डॉ रणजीत महरानिया, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष पूर्ण मल मीणा, भामाशाह जीएल लखीवाल, सीआई इंदिराज मरोडिया, सौदागर कांदेला राजेश भाईडा, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर सिमरन मंसूरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget