झुंझुनूं : आबकारी विभाग करेगा वसूली:8 शराब ठेकेदारों की सम्पति कुर्क, 62.86 करोड़ की वसूली

झुंझुनूं : संपत्ति कुर्क कर दी गई है। नीलामी की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। इससे पहले बकाया वसूली के लिए आबकारी विभाग की ओर से ठेकेदारों को नोटिस व चेतावानी भी दी गई थी, लेकिन इसका असर नहीं हुआ।

185 ठेकेदारों पर बकाया है 62 करेाड़ 86 लाख रुपए

झुंझुनूं जिले में देशी व अंग्रेजी शराब की 335 दुकान है। इनमें से तीन सौ दुकानों के ठेकेदारों पर गत वित्तिय वर्ष का 72 करोड़ 51 लाख रुपए बकाया था। ड्यूटी जब्त करने के साथ विभाग पिछले आठ माह में 110 ठेकेदारों से महज 12 करोड़ 65 लाख रुपए ही वसूल कर पाया है।

वर्तमान में 190 शराब ठेकेदारों पर 62 करोड़ 85 लाख रुपए का बकाया है। बकाया वसूली के लिए चार माह पहले विभाग ने इन सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन ठेकेदारों ने पैसा जमा करवाने में उत्सुकता नहीं दिखाई।

झुंझुनूं जिले में गत वर्ष ठेकेदार बने 5 से अधिक शराब कारोबारियों पर एक करोड़ से अधिक ,35 पर 50 लाख से अधिक का बकाया है। 20 लाख से 75 परकर्न अधिक के बकाया वालों की संख्या इससे ज्यादा है। बकाया चढ़ने में विभाग भी जिम्मेदार है। विभाग में जमा प्रतिभूति राशि से अधिक की शराब ठेकेदारों को दी गई। बकाया बढ़ने का कारण शराब की गारंटी रही है। ठेकेदार समय पर गारंटी की शराब नहीं उठा सके और विभाग पर उनका बकाया बढ़ता गया।

185 ठेकेदारों पर 62 करेाड़ 85 लाख रुपए बकाया

झुंझुनूं जिले में अंग्रेजी शराब व देशी की 335 दुकान है। इनमें से तीन सौ दुकानों के ठेकेदारों पर गत वित्तिय वर्ष का 72 करोड़ 51 लाख रुपए बकाया था। ड्यूटी जब्त करने के साथ विभाग पिछले आठ माह में 110 ठेकेदारों से महज 12 करोड़ 65 लाख रुपए ही वसूल कर पाया है। वर्तमान में 185 शराब ठेकेदारों पर 62 करोड़ 85 लाख रुपए का बकाया है। बकाया वसूली के लिए चार माह पहले विभाग ने इन सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन ठेकेदारों ने पैसा जमा करवाने में उत्सुकता नहीं दिखाई। ऐसे में विभाग ने उनकी संपत्ति की कुर्की के लिए सर्वे करवाया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget