झुंझुनूं : झुंझुनूंमें नए साल के जश्न की तैयारी हो चुकी है। जगह-जगह जाम छलकेंगे। युवाओं ने शराब पार्टी की तैयारी कर ली है। इधर आबाकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। जिलेभर में होटल-ढाबों व फार्म हाउस में होने वाली शराब पार्टियों पर आबकारी विभाग की नजर रहेगी।
आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। यह होटल-ढाबों, रेस्त्रां व फार्म हाऊस का औचक निरीक्षण करेंगी। बिना लाइसेंस शराब पार्टी करते हुए पाए जाने पर संबंधित होटल, ढाबा व रेस्त्रां संचालक के साथ-साथ पार्टी आयोजनकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नए साल पर शराब पार्टी करने के लिए विभाग अस्थाई लाइसेंस जारी करेगा। आबकारी ने अस्थाई लाइसेंस देने के लिए इस बार ऑनलाइन व्यवस्था की है। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। लाइसेंस लेने के लिए उन्हें आबकारी कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के 10-15 मिनट के भीतर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदनकर्ता को विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधार कार्ड व घर का एड्रेस प्रूफ देना होगा। दो हजार रुपए फीस अदा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही चालान जनरेट होगा और रुपए जमा कराने के 10-15 मिनट में ही अस्थायी लाइसेंस मिल जाएगा।
रेस्टोरेंट व ढाबा में नए साल की पार्टी के लिए अस्थाई लाइसेंस लेने की फीस 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर टीम गठित कर दी गई।
शराब पार्टियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जो लोग बड़े स्तर पर पार्टी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए विभाग ने ऑनलाइन अस्थाई लाइसेंस लेने की व्यवस्था की है।