झुंझुनूं-चिड़ावा : सवा लाख की 12 भेड़ चोरी:रात को बाड़े में बांधकर गया था पशुपालक, रात को उठकर देखा तो गाड़ी में भर रहे थे बदमाश

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर में झुंझुनूं-सूरजगढ़ बाइपास रोड पर नट बस्ती में पशुपालक के बाड़े से 12 भेड़ चोरी हो गई है। बदमाश गाड़ी लेकर आए थे और भेड़ों को गाड़ी में डालने लगे। इसी दौरान लोग जाग गए और बाहर आए, तो करीब 12 भेड़ लेकर गाड़ी सहित बदमाश बाइपास रोड की ओर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया।

मिली जानकारी के अनुसार पशुपालक संतोष कुमार ने बाइपास रोड पर भेड़पालन के लिए एक बाड़े में भेड़ों को रख रखा था। रात को पशुपालक भेड़ों को बाड़े में बांधकर पास ही अपनी झोपड़ी में चला गया। रात करीब तीन बजे भेड़ों और गाड़ी की आवाज सुनकर पशुपालक बाहर आया और देखा कि कुछ लोग गाड़ी में भेड़ों को भर रहे थे।

पशुपालक के आवाज देने पर आरोपी 12 भेड़ों को लेकर गाड़ी तेजी से चलाते हुए बाइपास की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद पशुपालक ने सरला पाठशाला संचालिका अनिता पूनियां-विकास पूनियां को सूचना दी। फिर पुलिस को मौके पर पुलिस बुलाया गया।

पशुपालक संतोष ने बताया कि चोरी हुई करीब 12 भेड़ करीब सवा लाख रुपए की थी। बड़ी मुश्किल से उसने रुपए जोड़कर भेड़ पालन व्यवसाय शुरू किया था। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुट गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget