खेतड़ी : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारियों ने नए वेतनमान और बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खीचड़ को खान मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वेतन समझौते का तुरंत समाधान करवाने की मांग की है। खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के शंकर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि एचसीएल कर्मचारियों को नए वेतनमान देने व 2017 से एरियर के भुगतान करने लिए केंद्रीय उपमुख्य श्रम आयुक्त कोलकाता ने एचसीएल की सभी यूनिट की मान्यता प्राप्त यूनियन को बैठक के लिए तीन जनवरी को बुलाया है। वेतन समझौते के लागू करने के लिए बैठक की सूचना पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है,लेकिन उन्हें इस बात की चिंता भी है कि एचसीएल मैनेजमेंट पिछली वेतन समझौते के एरियर की तरह इस बार भी वेतन समझौते के एरियर की राशि टुकड़ों में जारी करने का निर्णय न कर दे।
उन्होंने ने बताया कि एरियर की राशि टुकड़ों में मिलने से कर्मचारी अपने छोटे मोटे काम भी नहीं कर पाते। ओम प्रकाश धायल ने बताया कि एचसीएल अभी लीव एंकेशमेंट के लिए आवेदन मांगे हैं। यह राशि भी सभी को तीन किश्तों में दे रही है,जो एक मुश्त मिलनी चाहिए। वहीं खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने HCL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर नववर्ष 2023 के उपहार स्वरूप जनवरी माह का वेतन नए वेतन समझौते के अनुरूप दिए जाने तथा चालू वित्त वर्ष में एरियर एकमुश्त दिलवाया जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वेतन व एकमुश्त एरियर को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन को वेतन समझौता लागू कर एकमुश्त भुगतान करना चाहिए।
इस मौके पर दीपक जैसवाल, हसरत हुसैन, राजकुमार बाडेटिया, कैलाश कुमार जिलौवा, ओमप्रकाश, विकास सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।