झुंझुनूं-बुहाना-सिंघाना : : टायर फटने से अनियंत्रित हुई मिनी बस, पलटी:सिंघाना से बुहाना जा रही थी बस, दो महिला सहित चार घायल

झुंझुनूं-बुहाना-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के थली के पास शनिवार को सिंघाना से बुहाना जा रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हाे गए।

सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस के परिचालक मुकेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट आने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया।

हादसे में घायल डूमोली निवासी होशियार सिंह मेघवाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी बिमला सतनाली रिश्तेदारी में जाने के लिए सिंघाना से मिनी बस में सवार होकर बुहाना जा रहे थे। थली के पास अचानक मिनी बस का पीछे का टायर अचानक फट गया तथा बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुलताना अहीरान निवासी उषा यादव (40) पत्नी राजबीर ने बताया कि वह जयपुर से सिंघाना आई। उसके बाद सिंघाना से बुहाना के लिए मिनी बस में सवार होकर ससुराल सुलताना अहीरान जा रही थी। मिनी बस परिचालक मुकेश कुमार (30) पुत्र धोलाराम हमीरवास के हादसे में सिर में गंभीर चोट आई।

हादसे में चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन से सिंघाना सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। सीएचसी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार सैनी की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर परिचालक मुकेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण झुंझुनूं रेफर कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।

सड़क पर बस पलट जाने से सिंघाना बुहाना का रास्ता बंद हो गया, जिससे वाहनों की लाइन लग गई। सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा सड़क पर पलटी बस को खड़ी करवा कर बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया। इस दौरान हादसे में बस पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget