जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी गौड़ की तृतीय पुन्य स्मृति में वीर देवेंद्र कुमार गौड़ “गौड़ परिवार द्वारा” पौष्टिक आहार गुड़ तील अजवाइन मेथी से बने लड्डू की सवामणी व हरी सब्जियां एवं गुड़ गोपाल गौशाला झुंझुनूं में गौ माताओं को खिलाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर डॉक्टर एस.एन शुक्ला, जोन चैयरमैन वीर श्यामसुंदर जालान, जोन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, वीर देवेंद्र कुमार गौड़,वीर रमेश चंद्र शर्मा, आदित्य गौड़, राजेंद्र प्रसाद गौड़, आकाश गौड़, रविंद्र गौड़,कुशल, कीर्ति, यशस्वी, गौड़ एवं काफी संख्या में गणमान्य जन पुण्य कार्य में शरीक हुए।