झुंझुनूं : सुशासन सप्ताह के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  कलेक्टे्रट सभागार में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर 2022 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशफाक हुसैन ने अधिकारियों को सुशासन एवं बेस्ट प्रैक्टिस एवं इनीशिएटिव्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वह एक सच्चे लोक सेवक के रूप में कार्य करें तथा जनमानस एवं प्रशासन के बीच की दूरी को कम करें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अशफाक हुसैन का स्वागत किया तथा बताया कि जिला प्रशासन झुंझुनू के द्वारा जनसंपर्क पोर्टल के तहत सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा हर गुरुवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रें में रात्रि चौपाल के द्वारा समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि जिले में संपर्क पोर्टल एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सभी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण हो रहा है। कार्यशाला में उपनिदेशक विप्लव न्योला ने जिला कलेक्टर द्वारा चलाई जा रहे नवाचार मिशन योजना एवं स्वतंतर्् उड़ान योजना के बारे में बताया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget