खेतड़ी : केंद्रीय विद्यालय संगठन खेतड़ी नगर का वार्षिकोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार की शाम आयोजित हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति के साथ देर शाम तक शमा बांधे रखा। अभिभावकों व मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुति बच्चों ने प्रस्तुत की। जो कि लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर किया। विद्यार्थियों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने जमकर दाद बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी उपखंड अधिकारी जय सिंह व उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी ने विद्यार्थियों के टैलेंट का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों के हुनर को शिक्षक तलाश कर राष्ट्र की धरोहर में तब्दील करते हैं, इसलिए गुरुजनों को विद्यार्थी जीवन भर हमेशा याद रखते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के केसीसी के कार्यपालक निदेशक इकाई प्रमुख श्री कुमार व उनकी जीवन संगिनी सुमा नायर, तथा खेतड़ी डिप्टी हजारीलाल खटाना मंचासीन अतिथि थे। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख सदस्य रीना शर्मा, ब्रह्मानंद दोचानिया, हरनाथ सिंह अक्षय कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुजराती, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, सामूहिक नृत्य के साथ-साथ युगल नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। हिंदी नाटक, अंग्रेजी नाटक व नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज को दहेज प्रथा, आजादी का महत्व का संदेश मंच पर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय प्राचार्य प्रहलाद सिंह द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि जयसिंह व श्री कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा अपने कर कमलों द्वारा शैक्षणिक व शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थी सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने नाम का लोहा मनवाने का काम करें।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अनुशासन व संस्कारित शिक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार व सुश्री नेहा मान, तथा नीलम ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय की छात्रा ज्योति, पूजा जेवरिया व रक्षिका ने भी दर्शकों के मंच पर खूब मनोरंजन करवाया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में योगेश यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एस.के मेहरा, घनश्याम, इंद्रकुमार, नागेश धनकड़, पालीवाल, प्रेम, संदीप, प्रसून यादव, डोली भारती, किरण, राजेंद्र व ओमप्रकाश सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।