खेतड़ी : बसई में बंद पड़ी बोरिंग को समाजसेवी मनोज घुमरिया ने शुरू करवाया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बसई में जाटों के मोहल्ले में बंद पड़ी बोरिंग को समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने पाइप केबल स्टार्टर लगवाकर शुरू करवाया। जानकारी देते हुए सुशील मीणा ने बताया कि जाटों के मोहल्ले में बंद पड़ी बोरिंग की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया को अवगत करवाया था जिनको लेकर रविवार को टीम मनोज घुमरिया ने बसई में बंद पड़ी बोरिंग में पाइप केबल् स्टार्टर लगाकर चालू करवाया वह ग्रामीणों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई।

इस मौके पर ओमप्रकाश जाट, मातादीन जाट, सुभाष जाट, कानाराम जाट, लालचंद, गुलजारी जांगिड़,राजेंद्र शर्मा, मूर्ति देवी,संतोष देवी, शरबती देवी,पूजा योगी, मुन्नी देवी, सहित टीम मनोज घुमरिया उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget