झुंझुनू : स्वामित्व योजना की तैयारियों हेतु पंचायत समिति झुंझुनू में बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गांवों की आबादी भूमि एवं उनमें बने मकानों के नक्शे व मकान नंबर तैयार करने तथा तैयार होने के पश्चात उनके मालिकों को मालिकाना हक के रूप में दस्तावेजी पट्टे जारी करने हेतु, तैयारियों को लेकर पंचायत समिति झुंझुनू में सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों ,कनिष्ठ सहायकों एवं पटवारियों की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें योजना के उद्देश्य एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विकास अधिकारी राकेश जानू ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में तहसीलदार महेंद्र मूंड, सहायक अभियंता अमित चौधरी, सरपंच हरिसिंह नयासर, आमीन मनियार इस्लामपुर, रोहिताश आबूसर सहित विभिन्न सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों ने भाग लिया। पंचायत समिति झुंझुनू क्षेत्र में 16 दिसंबर से उक्त कार्य प्रारंभ होगा। प्रथम पंचायत के रूप में ग्राम पंचायत नयासर से कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark