जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकान्त बंका
झुंझुनू : पंचायत समिति सूरजगढ़ के हरियाणा सीमा से लगते गावों में पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं में चल रहे विभिन्न कार्यों का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बुधवार को भावठड़ी ग्राम पंचायत में में पोषण वाटिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य, वृक्ष कुंज जीवनसर बाबा शादीनाथ जोहड़ तालाब निर्माण कार्य बिशनपुरा (जाखोद), स्वामीवाला जोहड़ की गाद छटाई कार्य सीमा का बास (बेरला), ग्रामीण उद्यान ग्राम पंचायत धिंगडिया, कचरा प्रबंधन जयसिंह का बास मेे महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एफएफएसी -एसएफसी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया! मिथलेश, बालादेवी सहित सभी मेटों को श्रमिकों को कार्य पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए! कार्यस्थल पर सुविधाओं एवं कार्य की गुणवत्ता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सीईओ चौधरी द्वारा दिए गए।
महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिन का रोजगार दिया जाना सुनिश्चित करने ओर उसके बाद मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाएं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिशा निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह सुरा, अभियंता रविंद्र सिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संजय यादव यादव सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।