जयपुर: जयपुर से दुबई भेजी जा रही नेपाली महिलाओं की तस्करी का मामला सामने आया है। हालांकि जयपुर पुलिस ने समय रहते दोनों महिलाओं को जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर लिया। जिसकी वजह से महिलाएं दुबई में तस्करी होने से बच गईं। मामला रविवार सुबह चार बजे का है। जब जयपुर में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो नेपाली महिलाओं का रेस्क्यू किया। दोनों महिलाओं की दुबई में तस्करी की जा रही थी। मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मूल रूप से दोनो महिलाएं नेपाल की रहने वाली हैं।
चोरी छिपे दिल्ली भेजा गया
नौकरी के नाम पर नेपाल से दोनों महिलाओं को चोरी छिपे दिल्ली भेजा गया। जहां एक होटल में 7 दिन तक छुपा कर रखा गया। फिर चोरी-छिपे जयपुर भेजा गया। जयपुर एयरपोर्ट से दोनों महिलाओं को दुबई भेजा जा रहा था, लेकिन देश में हो रही मानव तस्करी को लेकर काम कर रही एक एनजीओ से डीसीपी ईस्ट राजीव पचार को नेपाली महिलाओं के जबरन दुबई भेजे जाने की सूचना मिली।
दोनों महिलाओं का रेस्क्यू
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों महिलाओं का रेस्क्यू कर लिया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि खुद नेपाल से आई यह महिलाओं ने अपने भाई को इसकी सूचना दी थी। सूचना के बाद भाई ने एसएसबी में कार्यरत एक इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता को सूचना दी। सूचना के बाद एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन नेपाल एंबेसी और इमीग्रेशन टीम और जयपुर पुलिस की मदद से दोनों महिलाओं को सकुशल छुड़ा लिया गया।