राजस्थान : सांसद हनुमान बेनीवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने धमकी देने के आरोपी को तेलगांना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सात दिसंबर को डीडवाना थाने के कांस्टेबल रिछपाल ने थानाधिकारी राजेश कुमार को सूचना दी कि रामदेव रामू नाम की फेसबुक आईडी से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की मौत के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल की हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पर थाना डीडवाना पर मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी खूनखुना बनवारी लाल को सौंपी दी।
पुलिस ने जांच की तो आरोपी की पहचान के बाद अभियुक्त रामदेव जाट को सांसद को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।