जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेज जयपुर श्री उमेष चद्र दत्ता श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुझुनूं मृदुल कच्छावा के निदर्षन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुझुनूं डाॅ तेजपालसिंह एवं श्री रोहिताषलाल देवेन्दा वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो के सम्बन्ध में कायर्वाही करते हुये नकबजनी के चार मुल्जिम बालकराम, शिशुपाल उफ र् कान्हा, नरेन्द्र उर्फ़ नीरू व कमल को किया गिरफतार।
घटना विवरण
दिनांक 23.07.2022 को परिवादिया ओमरता पत्नी स्व. दिनेश कुमार जाति जाट उम्र 38 साल निवासी बुडाना ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोटर् दी कि रात्रि मे अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गये। इत्यादि रिपोटर् पर प्रकरण दजर् कर अनुसंधान किया गया।
टीम की कायर्वाही
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु टीम द्वारा लगातार घटना के बाद से काफी लोगो से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आस पास डाॅग स्कवायड से मालूमात करवाया गया। तकनीकी यंत्र से स्त्रोत्र जुटाये गये। टीम को घटना करने वाले लोगो का स्त्रोत मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बरडिया गांव के होने का पता चला। जिनकी तलाश हेतु टीम द्वारा लगातार करीब 02 महीने से घटना करने वाले लोगो के रहने व आने जाने के बारे में मालूमात की गई तथा करीब 10 बार टीम द्वारा दबिश देने के बाद अन्ततः 1100 किलोमीटर पीछा करने के उपरान्त उक्त घटना करने वाले आरोपियों को दस्तयाब करने में सफलता मिली। आरोपीगण बालकराम, शिशुपाल उफर् कान्हा, नरेन्द्र उफ नीरू व कमल को चितौडगढ हाईवे से दस्तयाब किया गया। जिनको पेष न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया एवं माल मषरूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफतार आरोपी
- बालकराम पुत्र भागीरथ, जाति बाछडा, उम्र 29 साल, निवासी बरडिया, पुलिस थाना मनासा, जिला नीमच, मध्यप्रदेश।
- शिशुपाल उफर् कान्हा पुत्र श्री मेघवाल केलाश चंद्र जाति बाछडा, उम्र 37 साल, निवासी बरडिया, पुलिस थाना मनासा, जिला नीमच, मध्यप्रदेश।
- नरेन्द्र उफर् नीरू पुत्र श्री प्रभुलाल, जाति बाछडा, उम्र 42 साल, निवासी बरडिया, पुलिस थाना मनासा, जिला नीमच, मध्यप्रदेश।
- कमल पुत्र श्री भगवान, जाति बाछडा, उम्र 38 साल निवासी बरखेडा, पुलिस थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच, मध्यप्रदेश।
गठित टीम का विवरण
श्रवण कुमार उनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बगड दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुझुनूं . चैनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड कुमार कानि 1044 साईबर सैल झुझुनूं महेन्द्र कुमार कानि 1131 पुलिस थाना बगड सन्दीप कुमार कानि 1203 पुलिस थाना बगड अनिल कुमार आरक्षी प्रभारी डाॅग स्कवाॅड झुझुनूं