नवलगढ़ : प्रधान कार्यालय के दो साल बेमिसाल कार्यक्रम:विधायक बोले- जनता से जो वादा किया, उसको पूरा किया; जल्द होगा नवलगढ़ कप

नवलगढ़ : नवलगढ़ पंचायत समिति परिसर में शनिवार को प्रधान कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर दो साल बेमिसाल कार्यक्रम हुआ। सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान सीमेंट कंपनी के सहयोग से 300 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की।

नवलगढ विधानसभा क्षेत्र की शहीद विरांगनाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया। सीबीईओ ऑफिस में निर्मित मां सरस्वती की मूर्ति का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगलढ प्रधान दिनेश सुंडा ने की। एडीएम जगदीश प्रसाद गौड, सीईओ जवहार सिंह चौधरी, नवलगढ चेयरमैन शोएब खत्री, वॉईस चेयरमैन कैलाश चोटिया, मुकुन्दगढ चेयरमैन मनीष चौधरी, वाईस चेयरमैन शहजाद चोबदार, उप्रप्रधान ललिता जोया, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड, मौना राठौड, मुनेश कुमारी, पंचायत समिति सदस्य असीम पूनिया, बिजली निगम के एक्सईन हरीराम कालेर, सीएमएचओ राजकुमार डांगी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचन्द जाखड़, सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा, बीडीओ राकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य धनपत सुनिया, शिक्षाविद् सुरतसिंह सुण्डा, शिक्षाविद कमला कालेर, बजरंगलाल जांगिड, सरपंच सुनिता एचरा, सरंपच संतोष देवी, सरपंच सुमेर सिंह कारी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया भी मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनने वाले मिनी सचिवालय के प्रस्तावित भवन के पोस्टर का विमोचन किया गया।

प्रधान दिनेश सुण्डा ने कहा कि सीएम सलाहकार डॉ.राजकुमार शर्मा के अथक प्रयासों से नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य हुए है। विकास की कडी में ही नवलगढ पंचायत समिति परिसर में मिनी सचिवालय का भवन बनेगा। वहीं इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि प्रशासन बताए कि बदराना जोहड किसी ट्रस्ट की निजी सम्पति हैं या फिर जोहड की सम्पति है। यदि जोहड की सम्पति है, तो उसे जोहड की सम्पति घोषित करें और यदि यह सम्पति ट्रस्ट की है तो उसे ट्रस्ट की संपत्ति घोषित करें।

सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि विरोधी आरोप लगा रहे कि 14 सालों में विकास नहीं किया है, यदि विकास नहीं करवाया होता है, तो नवलगढ में जिला अस्पताल कैसे बना, पीजी तक सरकारी कॉलेज कैसे बनी। विधानसभा क्षेत्र में उच्च स्तर तक स्कूल कैसे क्रमोन्नत हुई। कोरोना काल में भी में घर- घर लोगों की फरियाद सुनने के लिए गया था। विरोधियों को भी समय आने पर जवाब दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सीडीपीईओ अनूजा चैधरी, मुकुन्दगढ के पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, पूर्व एसीबीईओ जयसिंह कुलहरी, झाझड सरपंच रामस्वरूप सैनी, युवा नेता श्रवणसिंह निवाई, प्रमोद सैनी, युवा नेता राजकुमार सैनी, कृष्ण कुमार दायमा, अनु महर्षी, रिंकू पूनिया, ओमी पंडित आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. राजेश यादव, कवि हरीश हिन्दुस्तानी व कवि पवन पारस ने किया।

नवलगढ में होगा नवलगढ कप आयोजन

कार्यक्रम के दौरान सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ विधानसभा में नवलगढ कप का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 1000 टीमें भाग लेंगी। जो कि 50 खेल मैदान में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को अतिशीघ्र ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget