कोटा : राहुल गांधी को कर्ज माफी का ज्ञापन देने जाते किसानों पर कोटा के आवां चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के सांगोद से पूर्व विधायक हीरालाल नागर समेत 24 लोगों पर नामजद और 400 पर केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि पूर्व विधायक सहित लोगों ने पथराव कर दिया था।
सांगोद एएसपी राजेश सोनी ने कनवास थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि वो छह दिसंबर को पुलिस जाप्ते के साथ दरा से निकल रही भारत जोड़ो यात्रा में आवां चौराहे कनवास पर कानून व्यवस्था में ड्यूटी पर थे। राजेश सोनी का आरोप है कि वहां कुछ दूरी पर पूर्व विधायक ने भीड़ इकठ्ठी की। भीड़ के साथ आवां चौराहे पर आए और वे दरा की तरफ जाने के लिए अड़ गए। जब पुलिस ने नहीं जाने दिया तो वे सड़क पर बैठ गए।
लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। शिकायत पर कनवास पुलिस ने पूर्व विधायक हीरालाल नागर, ओम नागर, राजेन्द्र, रामप्रसाद गुर्जर, दुष्यंत शर्मा, गोविंद पालीवाल, बनवारी सोनी, समेत 24 नामजद और 400 अन्य के खिलाफ धारा 147, 149, 332 ,353, 283, 336 IPC में मामला दर्ज किया है।