उदयपुरवाटी : गुढ़ागौड़जी ​​​​​​​पुलिस की कार्रवाई:व्यापारी से 90 हजार लूटने वाले 5 आरोपी को किया गिरफ्तार, ढाई माह पहले वारदात को दिया था अंजाम

उदयपुरवाटी : क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में ढाई माह पहले 16 सितंबर को एक व्यापारी से 90 हजार रुपए व चैक बुक आदि लूटने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि श्याम कॉलोनी गुढ़ागौड़जी निवासी राजेंद्र गोयल ने रिपोर्ट दी थी कि वह 16 सितंबर की रात करीब 8.20 बजे अपनी दुकान बढ़ाकर स्कूटी से श्याम कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में किसी ने अचानक उसकी कनपटी पर दो वार कर उसे घायल कर दिया व उसकी स्कूटी से थैला निकाल कर भाग गए। थैले में 90 हजार रुपए नकदी, दो चैक बुक व अन्य दस्तावेज थे।

जिसके बाद थाना प्रभारी ने अनुसंधान करते हुए मुख्य सरगना सीकर जिले के पालड़ी निवासी लक्ष्मीचंद उर्फ आजाद पुत्र अजीत सिंह जाट, नवलगढ़ के बाय निवासी कपिल शर्मा उर्फ देव पुत्र हरिराम शर्मा, संदीप कुमार किरोड़िया पुत्र पप्पूलाल मेघवाल, अड़ूका चिड़ावा निवासी विकास शर्मा उर्फ विक्की पुत्र रमेश कुमार व सींगनोर निवासी अमित पुत्र श्रीचंद जाट को गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अन्य स्थानों पर भी वारदात खुलासे के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इन आरोपियों में से तीन को मुकुंदगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहां पूछताछ के दौरान उन्होंने गुढ़ागौड़जी में भी वारदात करना स्वीकार किया था। उसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget