खेतड़ी : नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ:साइकिल रेस, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे खेलों का होगा आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी नगर के नेहरू मैदान में रविवार दोपहर को युवा खेल विकास संघ की ओर से नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मनोज घुमरिया, विशिष्ट अतिथि ईश्वर सिंह, दुलीचंद बायलिया, ओमप्रकाश थे, जबकि अध्यक्षता जगनाराम धानिया ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की जरूरत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह मनोज घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में खेलों की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण यहां की प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल की सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी है। खिलाड़ियों की भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार को भी प्रोत्साहन देकर खेलों की सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक ऐसी प्रतिभाएं छिपी है, जो स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती हैं। गांवों में खेल के मैदान और बेहतर संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण युवा खेलों में पिछड़ रहे हैं। ऐसे में भामाशाह और युवाओं को आगे आकर खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए। मनोज घुमरिया ने कहा कि जल्द ही खेतड़ी क्षेत्र में खेलों का महाकुंभ करवाया जाएगा। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में होंगे ये खेल

युवा खेल विकास संघ की ओर से करवाई जा रही नेशनल चैंपियनशिप में 400 मीटर साइकिल रेस, कबड्डी, बास्केटबॉल सहित अनेक खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी और विजेता टीमों को नेशनल लेवल पर खेलने के लिए भेजा जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सुरेंद्र फौजी, मनीष घुमरिया, रामनिवास, दलीप, एनआईएस कोच शौकीन, कैलाश, रमेश मेघवाल, पंकज कुमार, महेंद्र मेघवाल, रामअवतार, माडूराम, सोनू, खेमचंद, महेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget