चीन में जिनपिंग के खिलाफ सड़कों पर लोग:लॉकडाउन का विरोध किया, बोले- डिक्टेटरशिप नहीं, डेमोक्रेसी चाहिए; इस्तीफा दें राष्ट्रपति

चीन में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफा मांग रहे हैं।

ये प्रदर्शन 25 नवंबर को शिंजियांग के एक अपार्टमेंट में लगी आग के बाद उग्र हो गया। दरअसल, जीरो कोविड पॉलिसी के तहत लगाए गए लॉकडाउन के चलते दमकलकर्मी वक्त रहते आग बुझाने यहां नहीं पहुंच पाए। इससे 10 लोगों की मौत हो गई थी।

चीन के प्रमुख शहर शंघाई में प्रदर्शनकारियों ने पूरे चीन में लगा लॉकडाउन खत्म करने की मांग की।
चीन के प्रमुख शहर शंघाई में प्रदर्शनकारियों ने पूरे चीन में लगा लॉकडाउन खत्म करने की मांग की।

लोग बोले- डिक्टेटरशिप नहीं, डेमोक्रेसी चाहिए
सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सड़कों पर बैनर लेकर खड़े हैं। बैनर पर लिखा है- नीड ह्यूमन राइट, नीड फ्रीडम यानी हमें मानव अधिकार और आजादी चाहिए।

एक अन्य वीडियो में लोगों को शी जिनपिंग से इस्तीफा मांगते सुना गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा- स्टेप डाउन शी एंड कम्युनिस्ट पार्टी। यानी शी और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता से हट जाएं। हमें कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं है। हमें आजादी चाहिए। हमें डिक्टेटरशिप की बजाय डेमोक्रेसी चाहिए।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शिंजियांग के अपार्टमेंट में लगी आग में मारे गए 10 लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शिंजियांग के अपार्टमेंट में लगी आग में मारे गए 10 लोगों को श्रद्धांजलि भी दी।

यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन
बीजिंग में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां एक यूनिवर्सिटी के करीब 100 स्टूडेंट्स सरकार के विरोध में प्रोटेस्ट करने लगे। स्टूडेंट्स ने दीवारों पर ‘नो टू लॉकडाउन, यस टू फ्रीडम। नो टू कोविड टेस्ट, यस टू फूड’ लिखा। एक वीडियो में कुछ सिक्योरिटी गार्ड इस स्लोगन को अपनी जैकेट से छिपाते नजर आए। लाल रंग से लिखे गए इस स्लोगन पर बाद में ब्लैक पेंट कर दिया गया।

एक वीडियो में यूनिवर्सिटी स्टाफ को स्टूडेंट्स को धमकी देते सुना गया। एक अधिकारी कह रहा था- आज जो प्रदर्शन किए हैं, उसका अंजाम भुगतना होगा। इसके जवाब में स्टूडेंट्स ने कहा- आपको भी अंजाम भुगतने होंगे। आपके साथ पूरा देश इसका अंजाम भुगतेगा।

चीन के नानजिंग में कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिनपिंग सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्टूडेंट्स कोरोना पाबंंदियां हटाने की मांग कर रहे हैं।
चीन के नानजिंग में कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिनपिंग सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्टूडेंट्स कोरोना पाबंंदियां हटाने की मांग कर रहे हैं।

आईफोन प्लांट में हिंसा
झेंग्झौ में कोरोना पाबंदियों को लेकर आईफोन बनाने वाले फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी के प्लांट में सैकड़ों कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। प्लांट में एक महीने से कड़ी पाबंदियां हैं। कर्मचारियों ने खाने, दवा और सैलरी को लेकर प्रदर्शन किया।

इस वीडियो को ट्विटर पर @violazhouyi नाम के वेरिफाइड हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए चीन की टेक रिपोर्टर वियोला झोउ ने लिखा- फॉक्सकॉन के एक कर्मचारी ने झेंग्झौ फैक्ट्री में चल रहे विरोध का लाइव फुटेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि पेमेंट की मांग को लेकर मजदूर दंगा रोधी पुलिस से भिड़ गए। हालांकि अब इस वीडियो को हटा लिया गया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर @violazhouyi नाम के वेरिफाइड हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए चीन की टेक रिपोर्टर वियोला झोउ ने लिखा- फॉक्सकॉन के एक कर्मचारी ने झेंग्झौ फैक्ट्री में चल रहे विरोध का लाइव फुटेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि पेमेंट की मांग को लेकर मजदूर दंगा रोधी पुलिस से भिड़ गए। हालांकि अब इस वीडियो को हटा लिया गया है।

लगातार बढ़ रहा कोरोना
चीन में लगातार चौथे दिन 27 नवंबर को कोरोना के 40 हजार मामले सामने आए हैं। 24 नवंबर को 31,454 नए केस मिले थे। 26 अक्टूबर को 35,183 नए मामले सामने आए थे। चीन में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है।

लॉकडाउन का चीन के कारोबार पर लगातार असर हो रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक, चीन की GDP में 20% योगदान देने वाला क्षेत्र इस वक्त भी लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों से गुजर रहा है। उसके केंद्रीय बैंक भी अगले साल चीन की ग्रोथ को 4.3% से घटाकर 4% आंक रहे हैं। ग्रोथ घटने की सबसे बड़ी वजह मुख्य कारोबारी हब शंघाई में दो अप्रैल से लागू दो महीने का लॉकडाउन भी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget