सीकर : नौकरी परमानेंट करने की मांग:कलेक्ट्रेट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोली – अबतक कोविड सर्वे के रुपए भी नही दिए

सीकर : नौकरी परमानेंट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज सीकर की कलेक्ट्रेट पर शाम को शहर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। इसके साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष चंद्रावती ने बताया कि सरकार ने नौकरी नियमित करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था। लेकिन सरकार का शासन खत्म होने के अब कुछ ही महीने शेष है। फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

  • सरकार ने विधानसभा चुनाव 2018 के जन घोषणा पत्र में कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को की नौकरी नियमित की जाएगी। यदि इस प्रक्रिया में देरी लगती है तो वेतन 18 से 20 हजार रुपए दिया जाएगा। ऐसे में यह बढ़ोतरी तत्काल लागू की जाए।
  • सभी आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए नियमित सेवा में पदोन्नति के नियम बनाए जाने हेतु अवसर दिया जाए।
  • मानदेय कार्मिकों को सीपीएफ योजना से जोड़ा जाए।
  • मानदेव सेवा से निवृत्त कार्मिकों को एकमुश्त 5 लाख रुपए सामाजिक सुरक्षा के लिए दिए जाए।
  • कोरोना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे के अंतर्गत 1000 रुपए का भुगतान होना था। वह भुगतान अब तक नही हुआ है।
  • आंगनबाड़ी पाठशाला में नर्सरी – टीचर का पद शुरू कर मानदेय कार्मिकों से भरा जाए।
Web sitesi için Hava Tahmini widget