नवलगढ़ : नवलगढ़ निवासी योगाचार्य नरेश कुमार सैनी को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की ओर से राष्ट्रीय योग वीर सम्मान -2022 से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान नौ नवंबर को दिल्ली के लाजपत राय ऑडिटोरियम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ. मंजूपरा महेंद्र भाई कालू भाई, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के डायरेक्टर डॉक्टर बी. बसवा रेडी की मौजूदगी में दिया गया।
पूरे जिले से मात्र नरेश कुमार सैनी का इस राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान के लिए चयन हुआ है। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा आयोजित यह पहला राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम है, जिसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
योग के क्षेत्र में पहला कार्यक्रम है जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष की प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 200 के करीब प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
जिनमें केवल राजस्थान से पांच व्यक्तियों का चयन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि योग प्रतिभाओं के सम्मान और उनके उत्साह को बरकरार रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर होते रहने चाहिए।