सीकर : जूनियर नेशनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट:आज खेले जा रहे 5 मुकाबले, जम्मू कश्मीर ने हरियाणा को हराया

सीकर : सीकर में वूमन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जूनियर नेशनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 8 राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में आज 5 मुकाबले खेले जाएंगे। एलजी और विक्टर ग्राउंड पर टीमें जोर आजमाइश करती हुई नजर आएगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मंगलवार को राजस्थान ने तेलंगाना को 8 विकेट तो यूपी ने आंध्रप्रदेश को 17 रनों से हराया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज 5 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर और हरियाणा के बीच एलजी ग्राउंड पर खेला गया । जिसमें हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हरियाणा की पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें ईशा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं जम्मू कश्मीर ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हांसिल कर हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया। जम्मू कश्मीर की काजल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज खेले जा रहे 5 मुकाबले
एलजी ग्राउंड पर दूसरा मैच यूपी और हरियाणा के बीच खेला जा रहा है। इसके बाद तीसरा मैच एमपी और चंडीगढ़ के बीच होगा। वहीं विक्टर ग्राउंड पर तेलंगाना और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला चल रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

12 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
एसोसिएशन अध्यक्ष राजवीर ने बताया कि 12 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। 11 नवंबर को एलजी ग्राउंड पर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget