चिड़ावा : चिड़ावा की पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए खूब प्रयास कर रही हैं। खास बात ये रही कि स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को पालिकाध्यक्ष स्वयं भी अभियान के निरीक्षण के लिए पहुंची और खुद भी सफाई कर्मियों के बीच जाकर झाड़ू लेकर झाड़ू निकालने लगी।
पालिकाध्यक्ष शहर के गोगाजी मंदिर के पीछे सफाई अभियान को देखने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को झाड़ू निकालने के तरीके भी बताए और अच्छे से सभी जगह सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को सभी को अपनाना ही होगा। इस काम में शर्म किस बात की ? शर्म को छोड़कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सफाई कर्मियों का सभी लोगों को भी सहयोग करना होगा। स्वच्छ चिड़ावा बनाने में केवल नगरपालिका ही नहीं शहर के सभी लोगों का भी निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन जरूरी है। शहर की स्वच्छता के लिए उनसे जो कुछ बन पड़ेगा वे करती रहेगी।