झुंझुनूं : सुबह सुबह दी दबिश:एक साथ दस वारंटियों को पकड़ा,सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अचानक पुलिस कार्रवाई से गांव हड़कम्प

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस की अपराधियों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ जारी है। पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर थाना पुलिस की ओर से रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से एक साथ दस वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से टीम बनाई गई। उसके बाद सदर थाना इलाके के बाकरा गांव में सुबह सुबह दबिश दी गई।

अचानक पुलिस की दबिश से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख वारंटी इधर उधर भागने लग गए। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी वारंटियों को पकड़ लिया गया। सभी आरोपी कुछ समय पहले बाकरा गांव में स्थित लीज को लेकर हुए विवाद के मामले में फरार चल रहे थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

सुरेश कुमार पुत्र हेमराज, दलीप सिंह पुत्र रामकुमार, मनीराम पुत्र खम्मा राम, सुनील कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह, शिशुपाल पुत्र रामकिशन, प्रताप पुत्र हरलाल, ओमप्रकाश पुत्र दीपाराम, राजेन्द्र पुत्र चेतराम, ताराचंद पुत्र चेतराम व विजेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी को गिरफ्तार किया है।

ये रहे टीम में

झुंझुनूं सदर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रमन, मनोज व कुलदीप, कांस्टेबल मनोज शामिल रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget