चिड़ावा : बहू को सास-ससुर ने दिया गिफ्ट तो खिला चेहरा:मुंह दिखाई में सौंपी कार की चाबी, बेटी के रूप में स्वीकार कर दिया उपहार

चिड़ावा : शादी में दहेज ना लेने के तो कई उदारण देखे जाते हैं, लेकिन चिड़ावा में बहु के ससुराल आने पर उसे मुंह दिखाई के रूप में नया वाहन गिफ्ट किया। दरअसल चिड़ावा के सिंघाना रोड पर अडूका फाटक के पास रहने वाले कृष्ण कुमार-रेणु रतेरवाल के पुत्र धीरज शर्मा(23) की शादी शुक्रवार को हरियाणा झज्जर के बहु झोलरी निवासी महेश-पुष्पा वशिष्ठ की बेटी अदिति(20) के साथ हुई।

शुक्रवार को धीरज और अदिति की शादी हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे मुंह दिखाई में गाड़ी सौंपी
शुक्रवार को धीरज और अदिति की शादी हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे मुंह दिखाई में गाड़ी सौंपी

शादी के बाद आज जब सुबह बहू जब अपने ससुराल आई तो मुंह दिखाई की रस्म निभाई गई। इस दौरान सास ससुर रेणु और कृष्ण कुमार ने बहू को एक नई गाड़ी उपहार में दी। ससुराल में जहां बिना दहेज लिए बहू आई थी, वहीं इसके बाद यहां सास-ससुर से ही उल्टे उपहार पा कर बहू अदिति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

समाज के सामने पेश किया उदाहरण
सास रेणु शर्मा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने बहू अदिति को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करते हुए यह उपहार दिया है ताकि समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत हो और बेटी-बहू में भेदभाव, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का अंत हो।

सास रेणु शर्मा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने बहू अदिति को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करते हुए यह उपहार दिया है ताकि समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत हो
सास रेणु शर्मा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने बहू अदिति को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करते हुए यह उपहार दिया है ताकि समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत हो

विवाह में मौजूद रहे अधिकारी
बिना दहेज के हुए इस विवाह समारोह में कृषि विभाग के उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ. राजेंद्र लाम्बा, आत्मा परियोजना के उपनिदेशक डॉ. रामकरण सैनी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़, कृषि विभाग के झुंझुनू सहायक निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, कृषि विभाग के चिड़ावा सहायक निदेशक डॉ. धर्मवीर डूडी, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया सहित अनेक गणमान्य लोगों व अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने परिवार की ओर से दहेज ना लेकर उत्कृष्ट उदाहरण समाज के सामने पेश करने पर प्रशंसा की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget