खेतड़ी : खेतड़ीनगर टाउनशिप में बिगड़ी सफाई व्यवस्था:सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन को दिया ज्ञापन, टाउनशिप में नियमित स्टाफ लगाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ीनगर टाउनशिप में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने टाउनशिप में नियमित सफाई कर्मचारी लगाने की मांग भी की है। ज्ञापन में बताया कि केसीसी प्रबंधन के बैकलॉग एवं टाउनशिप की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। टाउनशिप में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लगे होने से मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। कस्बे की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टाउनशिप में जगह-जगह गंदगी से नालिया अटी होने व कचरे के ढेर लगे होने से महामारी जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

कस्बे में लगे गंदगी के ढ़ेर और सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बार केसीसी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने से यहां के लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान आयोग के अध्यक्ष जैदिया ने हेल्थ मैनुअल एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि पब्लिक हेल्थ विभाग में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है। जिसके कारण टाउनशिप की व्यवस्था पूर्वक सफाई नहीं हो पा रही है। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से भर्ती कर जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से नगर पालिका व निकाय क्षेत्रों में कैंप लगाकर जनसुनवाई की जा रही है।

इस दौरान आने वाली कर्मचारियों की शिकायतों का भी जल्द समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर केसीसी कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार, सहायक महाप्रबंधक विपिन शर्मा, एसडीएम जय सिंह चौधरी, अश्वनी, हरिराम गुर्जर, तहसीलदार विवेक कटारिया, ग्राम विकास अधिकारी अश्वनी गुरावरिया, प्रबंधक प्रशासन मुन्नालाल जैदिया, राजेश जैदिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget